धौलादेवी (अल्मोड़ा), : उत्तराखंड शासन की अपर सचिव, पेयजल एवं गृह विभाग, अपूर्वा पांडेय का धौलादेवी विकासखंड में समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विकासखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पेयजल, कृषि, उद्यान, बाल विकास, जल संस्थान सहित अन्य विभागों की कार्यप्रणाली और प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। सचिव पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें और योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करें।
अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सचिव अपूर्वा पांडेय ग्राम पंचायत गैराड़ मल्ला पहुंचीं, जहां उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा की जा रही लीलियम पुष्प की खेती का अवलोकन किया। उन्होंने समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है, बल्कि इसे व्यावसायिक स्तर पर विस्तार और बेहतर विपणन से आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनाया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, सचिव ने जागेश्वर स्थित रीप (ग्रामोथान) के आउटलेट का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आउटलेट में स्थानीय उत्पादों को अधिक स्थान दिया जाए, विशेष रूप से ऐसे उत्पाद जो क्षेत्र की सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान से जुड़े हों। उन्होंने बांस और हस्तशिल्प से बने उत्पादों की सराहना करते हुए उनके प्रचार-प्रसार और बिक्री को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सहायक प्रबंधक रीप, ABDO, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), एई जल संस्थान, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, चाय विकास बोर्ड प्रभारी सहित समस्त विकासखंड स्तरीय रेखीय विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
सचिव पांडेय की इस क्षेत्रीय यात्रा से स्थानीय प्रशासन को नीतियों को बेहतर ढंग से लागू करने की दिशा में दिशा-निर्देश मिले हैं, साथ ही क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को और गति देने की संभावना बढ़ी है।