आध्यात्मिक शिविर
रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में तीन दिवसीय (19 मई से 21 मई) आध्यात्मिक शिविर कल सुबह श्री रामकृष्ण देव की मंगल आरती एवं वैदिक मंत्र पाठ से प्रारंभ हुआ I विभिन्न केन्द्रों से आये संतों में ‘नाम महात्म्य’ ‘आध्यात्मिक जीवन क्यों’ एवं ‘श्री रामकृष्ण वचनामृत’ पर चर्चा की I
प्रवचन सत्र के पश्चात भजन-संध्या का आयोजन किया गया I श्री रामकृष्ण स्तुति-गान एवं बड़ोदा, गुजरात से आये आश्रम के छात्रों द्वारा लोक-गान ने श्रोताओं को मंत्र मुख्द कर दिया I
19 मई को सायं काल 4 बजे कैंटोनमेंट (Army Cantonment) मंदिर में एवं 20 मई को शिवानन्द हॉल रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा में ‘रामचरितमानस’ का गायन एवं पाठ स्वामी सुखानन्द जी, अध्यक्ष, रामकृष्ण मठ भुज द्वारा किया गया I इस उपलक्ष में स्वामी भक्तिभावानन्द, रामकृष्ण मिशन, नरोत्तमनगर, अरुणांचल प्रदेश, ब्रह्मचारी सौगाताचैतन्य, रामकृष्ण मिशन, मोराबादी, रांची आदि उपस्तिथ थे I