उत्तराखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी व जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य नौगाव शिवराज बनौला ने ज़ारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे पेटशाल क्षेत्र के मानवभक्षी बाघ को मारे जाने के सरकार के आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि केवल इस बाघ के मारे जाने से क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें दूर नहीं होंगी पेटशाल क्षेत्र से लगे हुए गॉवो मे दर्जनों बाघ घूम रहे है आये दिन स्थानीय लोगो की पालतू पशुओं को मार रहे है इसलिये ऐसे मवेशीखोर अन्य बाघों को भी पकड़े जाने की आवश्यकता है उक्राद नेताओ ने कहा है कि इस क्षेत्र के लगभग दर्जनभर गॉवो मे पलायन के कारण अनेक घर खाली हो गये है तथा गाव जंगली झाड़ियो से घिर गये है ये झाड़ियां बाघ सहित अन्य जंगली जानवरो के छुपने का सही ठिकाना बन गये है जिस कारण स्थानीय लोगो की जान का खतरा तो बना ही रहता है उनके पालतू पशुओं को तो ये जंगली जानवर आये दिन निवाला बनाते रहते है साथ ही कुछ भय के कारण तथा कुछ जंगली जानवरों के फसलों को क्षति पहुँचाये जाने के कारण लोग कृषि योग्य भूमि को भी बंजर छोड़ने को मजबूर है। इस बंजर पड़ी भूमि को धीरे-धीरे कुरी की झाड़ियां व अन्य कटीली झाड़ियां अपनी गिरफ्त मे ले रही है इसलिये उक्राद नेताओ ने मांग की है कि नरभक्षी बाघ को मारे जाने के साथ साथ अन्य क्षेत्र मे बेख़ौफ़ घूम रहे बाघों को पकड़े जाने व अन्य जंगली जानवरो के छुपने के आसान बनी झाड़ियो को भी कटवाये जाने के आदेश वन विभाग अथवा अन्य सम्बंधित विभाग को दिया जाये।