अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की रविवार चौहान पाटा पार्क में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर आगामी 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस पर होने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शोभा यात्रा तथा स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका के विमोचन के कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गई। संगठन अध्यक्ष कमलेश पांडे ने बताया कि शोभायात्रा का शुभांरभ नंदा देवी मंदिर परिसर से किया जाएगा। यात्रा मुख्य बाजार होते हुए हुक्का क्लब से गांधी पार्क तथा रैमजे इंटर कॉलेज तक निकाली जाएगी। इस दौरान गॉधी पार्क में महात्मा गॉधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी। शोभायात्रा में राज्य के सभी जनपदों से सेनानी परिवारों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। शोभा यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए स्कूली बच्चों, छोलिया नृत्य,से साथ ही मंगल दीप स्कूल के विशिष्ट बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति किया जाएगा
इस बार पहली बार आजादी से पहले सल्ट क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानियों को जोश भर देने वाला झोड़ा की प्रस्तुति रंग मंच के कलाकारों दिया जाएगा जिसके बोल है
बात भूली जानि नि भुलनी वादा,
सन बयालिसक भारी उत्पात ।

तथा मंगल दीप स्कूल के विशिष्ट बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति बैठक में सेवानिवृत्ति कर्नल रवि पांडे राधा तिवारी, विनोद शर्मा, पुष्कर पांडे, भारत पांडे, किशन जोशी, कैलाश जोशी, बिपिन चंद्र जोशी, भगवती नेगी, शिव शंकर बोरा, कैलाश वर्मा, हितेश तिवारी, नंदन सिंह कार्की सहित आदि लोग उपस्थित थे