अल्मोड़ा – सोबन सिंह जीना परिसर में नियुक्त हुए नए कुलपति से येलो आर्मी छात्र संगठन के उपाध्यक्ष प्रत्याशी युवम वोहरा ने भेट कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवम वोहरा ने कहा है की परिसर से जुडी हुई कई समस्याओ के बारे बताया गया है। जिनकी वजह से परिसर में अध्यन कर रहे छात्र छात्राएं प्रभावित हो रहे है।
वोहरा ने ज्ञापन में कहा है की केंद्रीय पुस्तकालय में (ए.डी. पन्त) एन. ड० पी० की पुस्तको की कमी की वजह से विद्यार्थियों को पढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभागों में स्टॉफ की कमी जिसकी वजह से बच्चों की कक्षाए सुचारु रुप से नहीं चल पा रही है। सफाई कर्मचारियों की कमी के चलते एक कर्मचारी को दो से तीन विभाग दिए जा रहे है जिससे सफाई व्यवस्थित रूप से नहीं हो पा रही है। स्नातक 6 sem के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं जबकि अन्य वि.वि. में प्रवेश होने लग गए हैं अतः जल्द से जल्द GSEM के परिणाम घोषित करवाऐ जाये। स्नातक 1 sem (NEP में) कुछ विद्यार्थियों ने ऑफलाईन प्रवेश लिया था। जिनका परिक्षाफल अभी तक घोषित नहीं हुआ है। वोहरा का कहना है की वो हर पल छात्र छात्राओं के हित और परिसर का नाम रोशन करने का कार्य करता रहेगा।