सल्ट। भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिहाड, तराडी, दरमोली, नगचूला, तया एवं उससे लगते हुए गांव में भ्रमण किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र के संयोजक एंव मंडल पदाधिकारी मौजूद थे और आज सल्ट उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और राज्य मंत्री धन सिंह रावत बने हुए हैं। यह लोग जगह-जगह जाकर लोगो से बीजेपी के महेश जीना के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की अनुसूचित जाति के मतदाताओं में गहरी पैठ है। जिसके चलते इस वर्ग के लोगों के लिए एक जनसभा तुराचौरा में आयोजित की गई। जिसमे दर्जनों लोगों ने बीजेपी की सदस्यता भी ली। इस दौरान मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि इस चुनाव में अनुसूचित जाति के लोगो मे बदलाव आया है, और इस चुनाव में यह वर्ग बढ़-चढ़कर बीजेपी को वोट देने जा रहा है।और साथ ही दूसरी तरफ शक्ति केंद्र माननीय सासंद अजय टम्टा ने कुनहील ..बरकिंडा,कुनहिल ,झीमार ,बसेड़ी ,गडखेत के बूथ में भाजपा के प्रत्याशी महेश जीना के समर्थन में गांव गांव घूम रही टोली  के साथ भ्रमण और नुकडसभा की जिसमें उन्होंने कहा की स्वर्गीय सुरेंद्र जीना का स्वप्न सुंदर और विकसीत सल्ट बनाने हेतु महेश जीना की जीत आवश्यक है बूथ के कार्यकर्ताओं से बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाने और वोट बारी अन्तर से जीत दिलवाने का आह्वान  किया इस अवसर पर साथ में मंडल अध्यक्ष देवी दत्त शर्मा शक्ति केंद्र संयोजक नरेंद्र बिष्ट पालक अनिल साही सहित सभी पाँच बूथों के अध्यक्ष और संयोजक उपस्थित रहे वही डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल के नेतृत्व में सल्ट  सल्ट मण्डल के थलमाद,गचकोट,सकरखोला, चंदराखल,आदि ग्रामों मैं महेश जीना के समर्थन मैं महिपाल सिंह,दयाकिशन, चंद्रदत्त, जिलामंत्री विनीत बिष्ट, जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल वोहरा,शभवन सिंह,राम सिंह,आनंद सिंह,त्रिलोक सिंह,गोपुली देवी,झुपुली देवी,केसुली देवी,मंजीत सिंह,पुराण कुमार,प्रेम राम,गोपाल राम,कुंदन सिंह,जोगा राम,माथुर राम,हरि राम,सुन्दर सिंह,रोशन सिंह,प्रवीण सिंह,संभु दयाल,मुरलीधर, आदि अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे,