पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान परिवेश में घरेलू/आपसी विवाद, दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक सामंजस्य समस्या, नशाखोरी से उपजे विवाद, मारपीट आदि समाज में बढ़ते अपराध की *जटिल पारिवारिक समस्याओं के समाधान के लिए परिवारों को एक करने के उद्देश्य* से *प्रत्येक माह शिक्षाविद, कानूनविद, चिकित्सक, पुलिस के माध्यम से काउंसलिंग* कराई जाती है।

दिनाँक- 07,जून,2023 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता* में *पारिवारिक रिश्तों को बिखरने से बचाने* हेतु *महिला ऐच्छिक ब्यूरो* के डॉ0 युवराज पन्त *(मनोवैज्ञानिक)* /काउन्सलर, डॉ0 प्रभा पन्त *(शिक्षाविद)* प्रो0 सदस्य एच्छिक ब्यूरो, राम सिंह बसेड़ा *(अधिवक्ता)* पूर्व अध्यक्ष बार एसोशिएसन हल्द्वानी डॉ0 बहादुर सिंह बिष्ट *(समाजशास्त्री)* की उपस्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय *बहुउद्देश्यीय भवन हल्द्वानी में महिला ऐच्छिक ब्यूरो टीम की गोष्ठी* आयोजित की गयी।
*प्रभारी महिला समाधान केन्द्र हल्द्वानी सुनीता कुॅवर* द्वारा महिला हेल्प लाईन में कई मामलों का निस्तारण करने के उपरान्त *10 जटिल प्रकरणों को ऐच्छिक ब्यूरो के समक्ष* रखा गया।
प्रकरणों में *एच्छिक ब्यूरो टीम* द्वारा 02 मामलों का निस्तारण, 02 मामलों में FIR तथा 06 प्रकरण में ब्यूरो द्वारा
*दोनों पक्षों को आपसी सहमति ना बन पाने तथा रिश्ते बचाने के लिए सोच-विचार का समय देते हुए अग्रिम तिथि दी गई।*

*ऐच्छिक ब्यूरो/ महिला समाधान टीम के अथक प्रयास* से *वर्ष 2023 में पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर* कर मेल- मिलाप करवाकर हंसी-खुशी परिवार के साथ रहने के लिये *127 जोड़ों को शुभकामनाओं सहित विदा* किया गया। *कुल- 277 मामलों का निस्तारण किया गया।*

*पारिवारिक तनाव को सुलह समझाईश से बांधने का कार्य महिला ऐच्छिक ब्यूरो टीम एवं महिला समाधान प्रभारी उ0नि0 सुनीता कुॅवर व टीम महिला आरक्षी चम्पा रावत एवं कमला गोस्वामी द्वारा बखूबी से किया जा रहा है।*
इसके चलते यहां *दंपती व पारिवारिक सुलह के लिए पूरी टीम मदद करने के लिए तत्पर* रहती है।
*रिश्तो में दरार पड़ने के मामलों में पीड़ित पक्षों की सतत काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें तनाव मुक्त कर सुलह कराया जाता है।*