विकासनगर। एक व्यक्ति द्वारा दिनांक 13/10/2020 को कोतवाली विकासनगर पर अपनी नाबालिग बेटी के घर से कहीं चले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 405/20 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ततसमय विवेचक द्वारा गुमशुदा के संबंध में कोई जानकारी ना होने के सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए अभियोग में अंतिम रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई थी।

पुलिस द्वारा दिनांक  28/04/2022 को गुमशुदा की सकुशल बरामदगी होने एवं गुमशुदा द्वारा अपने बयानों में  बताया की 2020 मैं सुनील पुत्र मान सिंह, लक्ष्मी पत्नी सुनील कुमार ,सुकरमपाल उर्फ लील्लु , शशी पत्नी सुकरमपाल , मुझे भीमावाला विकासनगर से बहला फुसलाकर जबरदस्ती उठाकर  सविता  निवासी कमेडा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उ0प्र0 के घर ले गये जहा पर मुझे लगभग 01 वर्ष तक बन्धक बनाकर रखा तथा मुझे किसी से कोई बात न करने तथा घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी उसके बाद सुनील, लक्ष्मी, शशी, लिल्लु, ने मुझे सन्दीप पुत्र ईलम चन्द निवासी हलालपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को 20,000 रू0 में बेच दिया तथा सन्दीप उपरोक्त से मेरी जबरदस्ती शादी करा दी तथा सन्दीप ने मेरे साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के संबंध में अवगत कराया गया।

इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना महिला उपनिरीक्षक नीमा रावत के सुपुर्द की गई तथा अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियोग से संबंधित चार अभियुक्त गण सुकरम पाल, सुनील, शशि ,लक्ष्मी को पूर्व में ही दिनांक 1 5 2022 को

भीमावाला चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है  विवेचक द्वारा अभियोग में धारा 363 366 323 504 506 342 370 376 120 बी आईपीसी एवं 5/6 16/17 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई ।

अभियोग में वांछित चल रहा अभियुक्त संदीप पुत्र इलम चंद को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 5 5 2022 को गिरफ्तार किया* गया ,अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।