अल्मोड़ा- प्रेस को जारी एक बयान में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि विगत दिनों नगर व्यापार मंडल द्वारा नंदा देवी मेले को देखते हुए एडम्स फील्ड मे दुकानों को लगाने के सम्बन्ध में आपत्ति दर्ज की गयी थी क्योंकि इससे नगर का व्यापार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि नगर के व्यापारी साल भर मेले का इंतजार करते है परंतु बाहरी व्यापारियों को बुलाकर कर मेला कमेटी उनकी उम्मीदों पर पानी फेर देती है।जिसको देखते हुए व्यापार मंडल ने अपनी बात कमेटी के समक्ष रखी थी।जिसके बाद नंदा देवी कमेटी द्वारा एक बैठक करने की बात कही गयी परंतु बिना बैठक के व्यापार मंडल की आपत्ति को दरकिनार करते हुए एडम्स मैदान में दुकानें लगाने की बात मेला कमेटी द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो नगर व्यापार मंडल सभी व्यापारियों के साथ इसका पुरजोर विरोध करेगा और नंदा देवी मंदिर समिति इसके लिए जिम्मेदार रहेगी।क्योंकि व्यापारी हितों को यदि दरकिनार किया गया तो व्यापार मंडल चुप नही बैठेगा।मंदिर परिसर,परिसर से लगता हुआ मैदान,एडम्स का मैदान,शिवालिक के सामने वाला मैदान सभी को मेले में ठेके पर दे दिया जाता है।समस्त अल्मोड़ा के व्यापारियों को अनदेखा कर यह कार्य किया जाता है। अल्मोड़ा के व्यापारियों की यह अनदेखी अब व्यापार मंडल नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि कही न कही पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह मेला कुछ ही लोगो का हो कर रह गया है जो शुरू से अपनी मनमानी करते आए है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल इतनी जगहों पर दुकान लगने का विरोध करता है।हमारा विरोध मेला परिसर पर या उसके आस पास से नही बल्कि उससे दूर एडम्स मैदान में लगने वाले बड़े बाजारों से है।