सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा की अन्तरमहाविद्यालयी महिला-पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत सोबन सिंह जीना परिसर में आज पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मनोज सिंह बिष्ट, विश्वविद्यालय खेल प्रभारी श्री लियाकत अली, उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया,अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं कोच श्री देवेंद्र चंद्र भट्ट, निर्णायक रूप में डॉ भुवन तिवारी, ललित कुंवर, केदार नैनवाल, रजवंत कौर, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप मेहता, जीवन प्रकाश पंकज कुमार ने उद्घाटन किया।
इस प्रतियोगिता में कई महाविद्यालय के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। महिला-पुरुष बॉक्सिंग का उद्घाटन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।खेल के संबंध में कहा कि हर खिलाड़ी को खेल को सद्भावना से खेलना चाहिए। खेल भावना से खेलकर इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हुई बाउट में पिथौरागढ़ की कविता (46-48 किलो भार वर्ग), 48-50 किलो भार वर्ग में अल्मोड़ा की कनिका मौलेखी, 50-52 भार वर्ग में पिथौरागढ़ की मोनिका मेहता, 54- 57 भार वर्ग में अल्मोड़ा की मुद्रिका, 63-66 भार वर्ग में अल्मोड़ा की बीना बिष्ट ने जीत दर्ज की।

पुरुष वर्ग में हुई बाउट में 45-48 किलो भार वर्ग में अल्मोड़ा के हर्षदीप, 63.5-67 किलो भार वर्ग में अल्मोड़ा के योगेश सिंह रावत, 67-71 किलो भार वर्ग में पिथौरागढ़ के अनिल अवस्थी, 75-80 भार वर्ग में अल्मोड़ा के मनमोहन सिंह नेगी ने जीत दर्ज की।
क्रीड़ा प्रभारी श्री लियाकत अली ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों की टीम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता हेतु एम डी रोहतक विश्वविद्यालय प्रतिभाग करेगी।

प्रतियोगिता में प्रेम लटवाल, पंकज कुमार, हरेंद्र कुमार, पुष्कर जामियाल आदि ने सहयोग किया और इस अवसर पर प्रो एन डी कांडपाल, प्रो अरविंद अधिकारी, प्रो कौस्तुबानन्द पांडे, प्रो सरोज वर्मा, डॉ सचिन बोरा (मैनेजर), प्रकाश जंग थापा, डॉ पंकज उप्रेती, (कोच) आदि शिक्षक उपस्थित रहे।