अल्मोड़ा – वित्तीय सेवा विभाग (DFS) भारत सरकार के विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा अल्मोड़ा द्वारा रामलीला मैदान खत्याडी में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार और पूर्व प्रधान हरीश कनवाल द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलग अलग समूहों ने अपने स्टॉल लगा कर उत्पादों की बिक्री भी की। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया की किसानों के लिए घर घर केसीसी खाते की जानकारी देना बैंक का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों द्वारा सरकारी ऋण योजनाओं , सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, वित्तीय जागरूकता सम्बन्धी तथा वित्तीय जालसाजी से बचाव सम्बन्धी अनेक जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में पौंधारोपण , क्विज प्रतियोगिता एवं स्वयं सहायता समूहों को डेढ़ लाख डेढ़ लाख रुपए का ऋण भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार , शाखा प्रबंधक अल्मोड़ा विशाल खत्री , शाखा प्रबंधक धारानौला गिरधर सिंह रावत , राहुल जुयाल, अभिषेक , ज्योति बिष्ट , सुरेश तेनवार , सुरेश लाल , खत्याडी ग्राम प्रधान राधा देवी , पूर्व प्रधान हरीश कनवाल , मनोज आर्या , कमला भण्डारी, दिनेश नेगी , बैंक मित्र ममता आर्या , आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।