सोमेश्वर – हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मेरी माटी मेरा पहचान कार्यक्रम के तहत कलश स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित किए गए । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अवनींद्र कुमार जोशी के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सी. पी. वर्मा द्वारा महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे विविध विद्यार्थियों के मध्य अपने-अपने घर और आंगन से लाई गई एक-एक मुट्ठी मिट्टी के माध्यम से एक कलश महाविद्यालय के मुख्य प्रांगण में स्थापित किया गया । जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक छोटी सी कलश यात्रा महाविद्यालय के प्रांगण से मुख्य गेट तक निकाली गई । महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे विविध सत्रार्ध के विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम एवं कलश यात्रा में प्रतिभाग किया गया । पूर्व दिवस से दी गई सूचना के आधार पर आज सभी विद्यार्थी तथा प्राध्यापक अपने प्रांगण, आंगन एवं घर से राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने हेतु एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर महाविद्यालय में उपस्थित हुए थे । इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम प्रभारी तथा समस्त विद्यार्थियों को कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई । इस अवसर पर सृष्टि बोरा , जया बोरा, हिमानी पांडे , दया रौतेला , पवन पांडे गौरव भंडारी , पूजा बिष्ट , बबीता आर्या , मनोज कुमार, महेश सिंह आदि के साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।