अल्मोडा – महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं कुशल प्रशासक उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा आन्ध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व० नारायण दत्त तिवारी की जयन्ती व पुण्य तिथि पर दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा के सभागार में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वान्जलि अर्पित की गयी । इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जब नारायण दत्त तिवारी उ0प्र0 के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने औद्योगिक सिटी नोएडा को बसाया और जब उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रहे तो उन्होंने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र बसाया, इसलिए उन्हें विकास पुरुष कहते हैं।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने बताया कि पं० स्व० नारायण तिवारी जी ने केन्द्रीय मंत्री मण्डल में वर्ष 1980 में प्रवेश किया ये केन्द्र सरकार में उद्योग, इस्पात, व खान मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, विदेश, वित्त व वाणिज्य मंत्रालय, में मंत्री रहे तथा उन्होंने अपनी कार्य कुशलता से इन महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्य बेहतर ढंग से चलाया । इस अवसर पर केवल सती ने कहा कि स्व० नारायण दत्त तिवारी जी ऐसे राजनेता थे जो देश की आजादी में

स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान एक वर्ष तीन माह जेल में अपने पिता पूर्णानन्द तिवारी जी के साथ बन्द रहे । ऐसे बहुत कम उदाहण है, जिसमें देश की आजादी के लिए पिता और पुत्र एक साथ जेल में बन्द रहे हों। उपस्थित सभी वक्ताओं द्वारा कहा गया कि इससे पूर्व स्व० तिवारी जी की जयन्ती व पुण्य तिथि प्रति वर्ष 18 अक्टूबर को होने से उत्तर प्रदेश सरकार व उत्तराखण्ड सरकार इसे सरकारी रूप से मनाये जाने हेतु आदेश पारित करने का तथा पं० नारायण दत्त तिवारी जी को मरणोपरान्त भारत रत्न का सम्मान दिये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिस पर सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है । अतः पुनः सरकार से पं० नारायण दत्त तिवारी के जयन्ती व पुण्य तिथि पर प्रति वर्ष 18 अक्टूबर को इसे सरकारी रूप से मनाये जाने तथा उन्हें भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया ।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा संचालक व कार्यक्रम के आयोजक पूर्व दर्जा मंत्री केवल सती थे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक / विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान थे ।

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, पीताम्बर पाण्डे, राजेन्द्र बाराकोटी, सभासद हेमचन्द्र तिवारी, सौरभ वर्मा, पूर्व सभासद अशोक पाण्डे, भारत रत्न पाण्डेय, पी०सी० तिवारी गोपाल चौहान, सरिता टम्टा, लता पाण्डे, मनोज सनवाल, डे-केयर सैन्टर के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, पूर्व सभासद, प्रताप सिंह सत्याल, चन्द्रमणि भट्ट, आशीष वर्मा, शिवेन्द्र गोस्वामी लक्ष्मण सिंह ऐठानी डॉ० जे०सी० दुर्गापाल, प्रो० अरूण पन्त, के०बी० पाण्डे, दीवान सिंह विष्ट, रूप सिंह विष्ट, भूपेन्द्र जोशी, जया जोशी, राधा विष्ट, कवीन्द्र पन्त, जैबुलनिशा, कौस्तुब पाण्डे आदि उपस्थित रहे ।