अल्मोड़ा – लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गैस गोदाम से कर्नाटक खोला को जोड़ने वाली जर्जर रोड के संदर्भ में पीडब्ल्यूडी एवं जल निगम के उच्च अधिकारियों को मौके पर पहुंचने की सूचना दी गई थी। जनता के आक्रोश को देखते हुए जर्जर हालत में हुई सड़क की समस्या के समाधान के लिए जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा, जे.ई दीपक जोशी और पीडब्ल्यूडी के ऐ.ई दीप पाण्डेय जे.ई अशोक सिंह वरिष्ठ अधिकारी गैस गोदाम रोड में स्थानीय जनता से वार्ता के लिए पहुंचे। सभासद अमित साह के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों का हुजूम भी मौजूद रहा। सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच काफी तर्क वितर्क हुआ। दोनों ही विभाग एक दूसरे की गलती का हवाला देते रहे। कई घंटों के पश्चात अधिकारियों ने स्वीकार किया की ये जनहित का मुद्दा है जिसे तत्काल सही करना होगा। पीडब्ल्यूडी और जल निगम के उच्च अधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए मौखिक रूप से आश्वाशन दिया गया की जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा जल्दी ही एक हफ्ते के अंदर में जो भी टेंडर की राशि इसमें खर्च होगी उसे एक हफ्ते के अंदर पीडब्ल्यूडी को स्थांतरित कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारी के द्वारा जनता के सामने वादा किया गया कि पैसा आते ही जल्दी इसमें हम काम शुरू कर दिया जाएगा। वार्ता में व्यापार मंडल जिला मंत्री सुनील कर्नाटक, सभासद अर्जुन बिष्ट, अधिवक्ता रमेश नेगी, मोहन कांडपाल, अतुल पांडे, हितेश नेगी,पीयूष पांडे, विक्की पांडे, दीवान बिष्ट, गौरी दत्त तिवारी, पूर्व फौजी नरेंद्र बिष्ट, दिनेश मठपाल, हेमंत पांडे, रुद्र साह, मुकुल जोशी, हिमांशु साह, अभिजीत तिवारी, अनुज साह, अनिल, दिवस तिवारी, सागर गंगोला, अशोक गोस्वामी, मयंक अग्रवाल, मोहन जोशी, पंकज कनवाल, पूरन सिंह बिष्ट, धीरज रौतेला, शांति पांडे, गीता बिष्ट, प्रेमा जोशी, दीपा पांडे, रानी साह आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे