अल्मोडा – आजादी के अमृत महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा के तत्वावधान में लक्ष्मेश्वर गाँधी सभा स्थल पर देश की सेवा में शहीद वीरों का बन्दन कार्यक्रम के तहत भव्य समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर एस०एस०बी० के बैण्ड की धुन के साथ राष्ट्रीय गान का गायन किया गया । तदुपरान्त इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद वीरों के नाम लिखे शिला स्तम्ब (फलकम) का अनावरण विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी एवं उपस्थित सेना के अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके उपरान्त बीर शहीदों के शिला फलकम पर शहीदों को पुष्पान्जलि अर्पित की गयी ।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम आज गाँधी सभा स्थल पर एकत्रित होकर बीर शहीदों को एक साथ नमन कर रहे हैं, जिनके द्वारा अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिये गये। हम बीर शहीदों को नमन करते हैं तथा आजीवन उनके ऋणी रहेगें, जिन्होंने अपना सर्वोच्च देश की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया । इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारा देश आज इन्हीं महान विभूतियों की वजह से सुरक्षित है । आई०टी०बी०पी० सी०आर०पी०एफ०, एस०एस०बी० के अधिकारियों ने भी बीर शहीदों की शहादत को याद किया । कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल की मिट्टी एकत्रित कर मिटटी को कलश में रखा गया, जिसे कर्तव्य पथ दिल्ली को भेजा जायेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मनोज तिवारी द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम का संचालन मनोज कर्नाटक सिटी मिशन मैनेजर, नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा द्वारा किया गया । अन्त में उपस्थित सभी लोगों ने पंच प्रण शपथ ग्रहण की, तथा बैण्ड वादन के साथ कार्यक्रम का समापन किया इस अवसर पर पालिका सभासद मनोज जोशी उप कमानडैन्ट ससस्त्र सीमा बल, अशोक कुमार निरीक्षक केन्द्रीय गया ।
रिजर्व पुलिस बल, काठगोदाम, अनिल बिष्ट, सेनानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस, कमलेश पाण्डे अध्यक्ष स्वन्तत्रा संग्राम सेनानी आश्रित, समासद अमित साह, हेमचन्द्र तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, सचिन आर्या, सौरभ वर्मा स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर गिरीश मल्होत्रा, जंगबहादुर थापा, अधिशाशी अधिकारी भरत त्रिपाठी, स्वास्थ्य निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भण्डारी, बसन्त बल्लभ पाण्डे, रमेश चन्द्र तिवारी, गीता भट्ट, नीमा नगरकोटी, जया पाण्डे, शान्ती जोशी, गीता जोशी, गीता आर्या, लक्की बर्मा, पुष्पा गैलाकोटी, पार्वती विष्ट, चन्द्रा काण्डपाल, बद्रीदत्त पाण्डे, किशन चन्द्र जोशी, जगदीश कुमार, हेमराज मुकेश बलवन्त सिंह रवीन्द्र श्रीवास्तव सहित गायकवाड किशोर मातवर सिंह, अल्ताफ अहमद, मुकेश सिंह रूप सिंह माया ऐरी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।