भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जिला कमेटी, अल्मोड़ा के जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि सतपाल मलिक के बयानों से पुलवामा का सच सामने आ गया है, इस पूरी घटना के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।

जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि सतपाल मलिक तत्कालीन राज्यपाल थे, और उनकी कही बातें तथ्यों से परिपूर्ण हैं, जिन्हें नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए। पुलवामा हादसे के लिए केंद्र की मोदी सरकार को अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए।

रावत ने भाजपा को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने बढ़ चढ़ कर पुलवामा हमले के शहीदों के नाम पर जनता से वोट अपील की थी, आज उन भाजपा के लोगों को सांप सूंघ गया था।

भाजपा में जरा सी भी शर्म बची है तो उन्हें सतपाल मलिक के दावों को स्वीकार कर देश के लोगों से माफी मांगनी ही चाहिए।
जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि मोदी सरकार के दबाव में मीडिया इस खुलासे को खुले तौर पर प्रचारित नहीं कर रही है, पर कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता इस खुलासे को जनता तक पहुंचा कर भाजपा की असलियत सामने लाने का काम करेगा।