हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2078 के आगमन पर कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के नेतृत्व में बालेश्वर मंदिर समिति तथा मानस पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 को सामाजिक दूरी एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में मानस कुटीर अल्मोड़ा से शोभा यात्रा निकाली गयी । शोभा यात्रा शंखनाद के साथ पारम्परिक परिधानों से सजी देवियों द्वारा कलश में पूर्वी पोखरखाली स्थित नौले से शुद्ध जल भरकर शिव मंदिर बालेश्वर में कलश स्थापन किया गया शोभा यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा फूलों की वर्षा की गई एवं मंगल कामनाएं की गई तत्पश्चात पूजा अर्चना एवं हवन आदि किया गया इस कार्यक्रम में कुमारी आरती विष्ट, कुमारी निधि अग्रवाल, कुमारी विधि अग्रवाल, श्रीमती नीमा मेहता, श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती रंजना भण्डारी,उप सचिव, कुमारी नितिशा भण्डारी, श्रीमती वंदना भण्डारी महासचिव, श्रीमती राधा राजपूत, श्रीमती भगवती तिवारी,सदस्य, श्रीमती मंजू विष्ट अध्यक्ष, श्री कमल कुमार विष्ट, मुख्य संरक्षक, कुमारी अवनि विष्ट, श्रीमती भावना त्रिपाठी,सदस्य श्री भुवन चन्द्र त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे । बालेश्वर मंदिर समिति की अध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा पंत एवं कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की संयोज सुश्री ज्योति सतवाल द्वारा सभी को हिंदू नव वर्ष एवं कार्यक्रम की शुभकामनाएं एवं बधाई दी । आज पश्चिमी सभ्यता के इस युग में हम अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं एवं समाज में निरन्तर आ रही बुराइयों को दूर करने हेतु आज अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को बचाना आवश्यक है जिसके लिए कल्पना कृति जन जागृति समिति लगातार प्रयासरत है ।