अल्मोड़ा – भैंसियाछाना ब्लॉक के जीआईसी धौलछीना मैं मुख्यमंत्री उदयीमान छात्रवृत्ति योजना की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस योजना में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सैकड़ो प्रतिभगियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 14 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग, 19 से 21 तथा 21 से 23 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई । दो दिवसीय प्रतियोगिता में विकासखंड के कुल 123 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया । ब्लाक स्तर पर हर आयु वर्ग में 2-2 बालक व 2-2 बलिकाओं का जिले के लिये चयन हुआ है। जो आगामी 27 से 30 सितम्बर तक अल्मोड़ा के सिमकनी के मैदान में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर प्रितयोगिता के संयोजक ब्लाक खेल समन्वयक गणेश साही ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विभिन्न प्रतियोगिताओं में गणेश भण्डारी, गिरीश बिष्ट, किरन पाटनी, मोहित चौधरी, गणेश शाही, मनमोहन सिंह महरा, मोहन बिष्ट, हरि मेहता, सोमवती, गिरीश मेलकानी, राकेश महरा आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। नंदन सिंह कार्की, हरिवंश बिष्ट, ललित लोहनी, पवन मेहरा, चन्दन भट्ट, कमलेश पाण्डेय आदि ने अभिलेखिकरण में योगदान दिया। जिले स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति साथ ही 10000 रुपये खेल सामग्री के लिये प्राप्त होंगे। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया व उनका मनोबल बढ़ाया, खेलों के माध्यम से अपना भविष्य संवारने के लिए अनेक योजनायें संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपना भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन कैलाश डोलिया व रमेश महरा ने संयुक्त रूप से किया।