मुख्यालय से 6, 7 किलोमीटर दूरी पर ग्रामीणों के लिए सरदर्द बनीं हुईं है प्रसाशन के द्वारा तुड़वाई गई शराब की बोतलें। लोगों का कहना है कि घनेली बैंड के आगे 2 या 3 महीने पहले प्रशासन ने शराब का ट्रक पकड़ कर बोतलें फुडवाई और काँच बिखेर दिया। कर्ई जानवर चोटिल हो चुके है, कई वाहन पंचर हो रहे हैं। पर कोई उसकी सफाई करवाने वाले तक नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिन जानवर चरने के लिए वहाँ जाते है और टूटे काँच बिखरने के कारण जानवरों को नुकसान हो रहा है। पर प्रसाशन बोतलें तोड़ने के लिए तो आगे आया पर उसे जिस तरह रोड में फेंका गया है उससे गाड़ियां, जानवर और कई लोगों  चोटिल हो रहे है, लेकिन कोई अब इसकी सुध लेने वाला नहीं है।