अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नगर में बिना सत्यापन के कोई भी किराएदार अपनी दुकानों के शटर ना खोलें और ना ही दुकान मालिक वह मकान मालिक बिना सत्यापन कराए किसी भी किराएदार को अपने वहा रखे। बिना सत्यापन के रखने पर किसी भी प्रकार के होने वाले चालान के होने पर व्यापार मंडल किसी भी प्रकार की सहायता नहीं करेगा और यदि बिना सत्यापन करें कोई भी दुकान खोली जाती है तो उसकी पूर्ण जवाबदारी दुकानदार और दुकान मालिक की होगी। जिस पर होने वाली कार्रवाई पर व्यापार मंडल किसी भी प्रकार की सहायता नहीं करेगा। साह ने कहा की लोगों को सत्यापन के बारे में जानना चाहिए ये हम सभी के लिए एक फायदे का नियम है। जो कई समस्याओं का समाधान कर देता है। सत्यापन करने से कोई गलत व्यक्ति आपके वहा पनाह नहीं ले पाएगा और कोई भी परेशानी होने पर तत्काल प्रशासन और व्यापार मंडल आपके साथ खड़ा आपको नजर आएगा। इस लिए बिना सत्यापन कोई भी किराएदार न रखे।