अल्मोड़ा – महर्षि विद्या मंदिर पपरशैली अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं महान शिक्षाविद, दार्शनिक डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर का माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर छात्र – छात्राओं ने मनोहर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। सब जूनियर वर्ग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (राधा) में याषिता मेहता, रोशनी, अक्षिता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा फैंसी ड्रेस (कृष्ण) में विनय, प्रथम , शौर्य व गणेश द्वितीय, शिवांश तृतीय स्थान पर रहे । जूनियर वर्ग मेंहदी प्रतियोगिता में क्रमशः करिश्मा जोशी नारायण हाऊस, ललित सिंह वशिष्ठ हाऊस , गुंजन बिष्ट व्यास हाऊस प्रथम स्थान सीनियर वर्ग मेंहंदी प्रतियोगिता में लक्षिता मेहता नारायण हाऊस, प्राची मेहता पराशर हाऊस , आरफा अहमद वशिष्ठ हाऊस, प्रिया बोरा व्यास हाऊस ने प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य बी. बी. भट्ट ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलकर शिक्षकों को अपने श्रेष्ठ आचरण व कार्यों से बच्चों को एक आदर्श, संस्कारित एवम जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा और समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी छात्र – छात्राओं को सम्बोधित किया। उक्त प्रतियोगिताओं में गंगा मेहरा एवं भावना जोशी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।