हल्द्वानी – हल्द्वानी की स्वस्तिका जोशी ने दिल्ली में हुए बाल कला उत्सव 2023 में भरतनाट्यम नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया।
विश्व युवक केंद्र , इंटरनेशनल यूथ सेंटर , तीन मूर्ति मार्ग ,दिल्ली में आयोजित बाल कला उत्सव 2023 में 8 राज्यों के 1228 बच्चों ने प्रतिभा किया। जिनमें से 525 प्रतिभागी भरतनाट्यम नृत्य के थे। भरतनाट्यम में जूनियर वर्ग में स्वस्तिका जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्म भूषण स्वप्न सुंदरी वह दिल्ली पुलिस में लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली किरन सेठी थी स्वस्तिका जोशी को प्रथम पुरस्कार लेडी सिंघम किरन सेठी के द्वारा प्रदान किया गया।
दक्षिण भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली भरतनाट्यम में उत्तराखंड का नाम अन्य राज्यों में रोशन करने वाली स्वस्तिका जोशी को शास्त्रीय नृत्य व संगीत के संस्कार परिवार से मिले हैं।
बाल कला उत्सव 2023 से पूर्व राष्ट्रीय स्तर की नृत्य संगीत प्रतियोगिताओं में स्वस्तिका जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिनमें शिमला में हुए अखिल भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा आगरा में हुए अखिल भारतीय नृत्य वह संगीत प्रतियोगिता में भरतनाट्यम व वायलिन वादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
स्वस्तिका जोशी सेंट थेरेसा स्कूल हल्द्वानी के कक्षा 5 की छात्रा है। भरतनाट्यम नृत्य की शिक्षा गुरु व नर्तक शुभम खोवल व वायलिन की शिक्षा पंडित हरिश्चंद्र पंत से प्राप्त कर रही हैं। स्वस्तिका को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल के प्रिंसिपल फादर, अध्यापक व कला से जुड़े लोगों ने बधाई दी।