अल्मोड़ा – दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गई। बैठक दिव्यांगजनोंं के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाए जाने एवं दिव्यांगजनो के लिए विभिन्न गतिविधियों को विकसित करने के संबंध में समिति के सदस्यों ने चर्चा की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समिति की मांग पर समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के संचालन एवं दिव्यांगजनों के रुकने तथा ठहरने के लिए समिति बनाकर एक या 2 कमरे का भवन का चयन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु नियमों में सरलीकरण हेतु समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिए जाएं तथा उन सुझाओं को उच्च स्तर पर प्रेषित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान संबंधितों को निर्देश दिए कि जिन दिव्यांगजनों के दियव्यंगता प्रमाण पत्र बनते हैं, उन्हें विभाग आपसी समन्वय से जल्द से जल्द पेंशन का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में दिव्यांगजनों के चिन्हीकरण के लिए किए जाने वाले सर्वे में गंभीरता से कार्य किया जाएं तथा अद्यतन डाटा उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, सदस्य जेसी दुर्गापाल, चंद्रमणि भट्ट समेत अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।