अल्मोड़ा – होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने आरोप लगाया है कि दो माह से उनके पास फैकेल्टी न होने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन एवं सरकार को पत्र भी दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कर दी गई है। लेकिन उनके पत्र वा मुख्यमंत्री पोर्टल में की गई शिकायत का कोई जवाब उन्हें नहीं मिला है। जिस कारण उन्हें होटल मैनेजमेंट में आज तालाबंदी करनी पड़ रही है। तालाबंदी करते हुए छात्र-छात्राओं ने प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक उन्हें फैकल्टी उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो वे रोड में उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा की हमारे साथ शौतेला व्यवहार किया जा रहा है। होटल मैनेजमेंट के वरिष्ट प्रवक्ता धीरेंद्र मर्तोलिया ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण वह फैकल्टी पूरी नहीं चला पा रहे हैं। सरकार को हमारे द्वारा अवगत करा दिया गया है। कम से कम सात फैकल्टी होने चाहिए पर वर्तमान में केवल दो ही फैकल्टी उपलब्ध होने के कारण परेशानी हो रही है। इन्ही परेशानियों के चलते आज बच्चों ने फैकल्टी में ताला बंदी की है। हम कोशिश कर रहे है की सभी फैकल्टी चलाई जाए। धरने में बैठने वाले धरने में बैठने वालों में अमन, ईशान शाह, पूजा बिष्ट, अश्वनी कनवाल, शेखर नेगी, गौरव थापा, सुगंधा, सुशांत सिंह, दीक्षा आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

*Students lock out Jagat Singh Bisht Hotel Management Institute जगत सिंह बिष्ट होटल मैनेजमेंट इंस्ट्यूट में छात्रों ने की तालाबंदी*

*https://youtu.be/gLyuSiZW-9A*

*सत्यपथ न्यूज़*

*www.satyapathnews.com*