*अपराध गोष्ठी में साईबर क्राईम के मामलों में चर्चा कर अधीनस्थों का किया मार्गदर्शन*

*लम्बित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण व अपराध नियंत्रण एवं प्रभावी पुलिसिंग हेतु दिये निर्देश*


दिनांक 26 मई, 2023 को श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारी गणों के साथ *सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी* का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा *प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन* लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

*अपराध गोष्ठी में एसएसपी * द्वारा साईबर क्राईम के मामलों में ठोस एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन किया गया। सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंट की तामीली, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, होटल/ढाबों की चैकिंग, अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड व महिलाओं अपराध से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही व जनपद में सुगम व सुव्यवस्थित यातायात हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अतिक्रमण अभियान, सत्यापन अभियान व अन्य प्रचलित अभियानों में प्रभावी कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये।

*अपराध गोष्ठी* में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, वाचक निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना भतरौजखान हेम चन्द्र पंत, एफएसओ रानीखेत एम0पी0 सिंह, एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा सतीश चन्द्र कापड़ी सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी/एएनटीएफ एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।