राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

*सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 11.06.2023 को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व होटल/ढाबा/रेस्टोरेंट चेकिंग के दौरान मनान, सोमेश्वर में अभियुक्त गौरव जोशी के होटल एवं रेस्टोरेंट से 07 बोतल व 61 पव्वे अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
गौरव जोशी पुत्र राजेन्द्र कुमार जोशी, निवासी मनान, थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा
*बरामदगी*
07 बोतल, 54 पव्वे देशी व 07 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब
*कीमत* 12000/-( बारह हजार रुपये )
*पुलिस टीम*
1-थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
2-कानि0 वेद प्रकाश, थाना सोमेश्वर