अल्मोड़ा – उत्तराखण्ड पावर जूनियर एसोशिएशन के द्वारा लम्बित माँगों के निराकरण हेतु किये जा रहे ध्यानाकर्षण आन्दोलन के कम में आज दिनाँक 16.01.2024 को कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल उ०पा०का०लि० रानीखेत परिसर पर उत्तराखण्ड पावर जूनियर एसोशिएशन के सदस्यों द्वारा एसोशिएशन के केन्द्रीय पदाधिकारियों के आवाहन पर मौन सत्याग्रह किया गया। उत्तराखण्ड पावर जूनियर एसोशिएशन द्वारा शासन से 18 सूत्रीय मांगों प्रमुखतः वर्षों से अवर अभियन्ता संवर्ग के सदस्यों का सहायक अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने एवं विभागीय जाँचों के निस्तारण नहीं होने इत्यादि मॉगों पर समुचित समाधान नहीं होने पर एसोशिएशन द्वारा निगम प्रबन्धन, शासन एवं सरकार का ध्यानाकर्षित कर न्याय प्राप्त करने की आकांक्षा से एसोशिएशन द्वारा पूर्व निर्धारित सांकेतिक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के कम में प्रातः 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक मौन सत्याग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में एसोशिएसन से जुड़े उ०पा०का०लि० एवं पिटकुल के सदस्यों द्वारा संगठन के जिलाध्यक्ष अभि० अजय भारद्वाज के नेतृत्व में प्रतिभाग किया गया एवं कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल उ०पा०का०लि० रानीखेत के माध्यम से निगम प्रबन्धन एवं शासन को ज्ञापन दिया गया। मौन सत्याग्रह कार्यकम में एसोशिएसन से जुड़े अभियन्ता मनोज पाण्डे, राजेन्द्र बेलवाल, ललित मोहन डालाकोटी, दिनेश चन्द्र, सुरेश काण्डपाल, भाष्कर पाण्डे, महिपाल सिंह, पवन लोहनी, कुन्दन राम, खुशाल सिहं मौजूद रहे।