अल्मोड़ा- काँग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अपने पॆतृक गाँव मोहनरी में प्रस्तावित काफल मेला 6 मई के बजाय 18 मई गुरूवार को आयोजित होगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हवाले से अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि वर्तमान में बॆमॊसमी बारिश से स्थानीय जंगलों से काफल की उपलब्धता होना बड़ा मुश्किल हो रहा हैं। जिसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने पॆतृक निवास मोहनरी में बॆमॊसमी बारिश एंव ओलावृष्टि के कारण एक दिवसीय काफल मेला के आयोजन की प्रस्तावित तिथि 6 मई के स्थान पर 18 मई को करने की नयी घोषणा की हैं। इसलिए उनके बड़ी संख्या में मॊजूद प्रशंसको से अपील हैं। कि 18 मई गुरूवार को उनके पॆतृक निवास मोहनरी गाँव में पँहुचें।