अल्मोड़ा,
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता विचार मंच द्वारा अल्मोड़ा महानगर में पहली बार भव्य संकल्प यात्रा एवं जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। यह यात्रा प्रातः 10 बजे सिद्धनौला मंदिर से शुरू होकर नंदा देवी मंदिर परिसर तक निकाली गई।
यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने किया। उन्होंने मंच द्वारा सामाजिक समरसता की भावना को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस संकल्प यात्रा में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व दर्जा मंत्री सिकंदर पवार, भाजपा महानगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, ललित लटवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं मंच के सदस्य शामिल हुए। यात्रा संयोजक किशन लाल रहे जबकि संचालन मंच सचिव त्रिलोचन जोशी द्वारा किया गया।
संकल्प यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों और “जय भीम” के नारों से वातावरण गूंज उठा। रास्ते में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा द्वारा प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था कर स्वागत किया गया।
गीता भवन में आयोजित हुआ मुख्य समारोह
मुख्य समारोह गीता भवन में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, महापौर अजय वर्मा और रंगकर्मी रमेश लाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंच के सचिव त्रिलोचन जोशी व अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में छोलिया नृत्य, देशभक्ति गीत और बाबा साहब के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बाबा साहब को संविधान का जनक बताते हुए उन्हें युगपुरुष और महान समाज सुधारक कहा। उन्होंने मंच के कार्यों की सराहना करते हुए समाज को समरसता की ओर ले जाने का संदेश दिया।
समारोह में विशिष्ट कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया:
चिकित्सा: डॉ. ऊषा उप्रेती
शिक्षा: हेमलता वर्मा
खेल: रितिक राज
संस्कृति: रमेश लाल
हस्तशिल्प: सुरेश टम्टा
कला: सुनील कुमार
वरिष्ठ नागरिक: फूलचन्द्र मेहर
सामाजिक कार्य: आशीष वर्मा
सभी को प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह
मंच द्वारा मल्ला महल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ज्येष्ठ वर्ग में दिया पांडे (प्रथम), संजना (द्वितीय), शुभम सिंह जलाल (तृतीय) और कनिष्ठ वर्ग में इशिका जोशी (प्रथम), दक्ष मेहरा (द्वितीय), दिव्यांशी मेहरा (तृतीय) रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के संयोजक और सह-संयोजक
कार्यक्रम का संचालन मनोज सनवाल ने किया, जबकि राजेन्द्र बोरा, प्रकाश भट्ट, अभिजीत तिवारी, डॉ. सी.पी. फुलोरिया, तथा मीरा मिश्रा, लीला बोरा, संजय जोशी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
