कार की खिड़कियों पर काली फिल्म लगाने वाले पर भी कसा शिकंजा
अल्मोड़ा –
अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना लमगड़ा पुलिस ने एक बुलेट चालक को रेट्रो साइलेंसर लगाकर शोर मचाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों, निरीक्षकों, और यातायात पुलिस को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि जो भी वाहन चालक ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं या सार्वजनिक शांति भंग करते हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
इसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राहुल राठी ने थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक बुलेट चालक रेट्रो साइलेंसर लगाकर तेज आवाज में वाहन चला रहा था, जिससे आस-पास के लोग परेशान हो रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत चालान काटते हुए बुलेट को सीज कर लिया।
काली फिल्म पर भी कार्रवाई
इसी अभियान के दौरान एक कार चालक जो कि कार की खिड़कियों पर काली फिल्म लगाकर नियमों का उल्लंघन कर रहा था, उस पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके पर ही काली फिल्म हटवाकर चालक का चालान किया।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि शहर में ध्वनि प्रदूषण और अवैध वाहन मॉडिफिकेशन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।