धौलछीना। धौलछीना में रामलीला की दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव शुक्ला तथा डॉक्टर हेमा पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। द्वितीय दिवस में विश्वामित्र का राम लक्ष्मण मांगना, ताड़ीका वध, सुबाहु बध, मारीच को उड़ाना, अहिल्या तारण, विश्वामित्र जनक वार्ता तथा गौरी पूजन के दृश्यों का मंचन किया गया। दूर दराज के गांवों से भारी संख्या में दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे हैं। रामलीला के बीच-बीच में हास्य कलाकार हैंडसम भैया द्वारा शानदार प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। राम की भूमिका में दिव्यांश रावत, लक्ष्मण हितेश मेहरा, सीता रेनू नेगी, विश्वामित्र नत्थीराम नौटियाल, जनक प्रशांत रावत, दशरथ प्रकाश वर्मा, ताडिका नंदन नैनवाल, अहिल्या प्रियांशी, सुबाहु कृष्णा तथा मारीच का किरदार टिका सिंह ने निभाया। यहां अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा, व्यवस्थापक दरवान सिंह रावत, सह व्यवस्थापक नारायण सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा सचिव राजेंद्र बोरा उप सचिव कुंदन मेहरा कोषाध्यक्ष प्रताप जीना, निर्देशक उमेश मनराल, नंदन कार्की, ललित लोहानी, अनिल जोशी, हरिवंश बिष्ट, राकेश मेहरा, राजेंद्र नेगी, राकेश मेहता, मनोज मेहरा, अनिल मेहरा, चंद्रशेखर पांडे आदि लोग मौजूद रहे।