उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रमागराज उत्तर प्रदेश एवं संस्कृति विभाग, उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत की सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक, राष्ट्रगान के रचयिता और काव्य, कथा, संगीत, नाटक, निबन्ध जैसी साहित्यिक विधाओं के उच्च कोटि के साधक गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की 161 वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित “रबीन्द्रनाथ टैगोर जयन्ती” कार्यक्रम का आयोजन अल्मोड़ा के उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी फलसीमा, में किया जा रहा है उक्त आयोजन में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज से पधारे  राजीब मुखोपाध्याय एवं दल नई दिल्ली द्वारा रबीन्द्र संगीत पर आधारित नृत्यों की प्रस्तुति दी जायेगी। राजीब मुखोपाध्याय एवं ग्रुप ने ले रिदम संस्थान ने WHO, UNESCO, I.C.C.R. व संस्कृति  मंत्रालय भारत सरकार व संगीत नाटक अकादमी एवं अन्य संगठनों के माध्यम से रबीन्द्र संगीत की प्रस्तुति देते रहे हैं ये कलाकार आपके बीच में अल्मोड़ा के इस मंच पर रबीन्द्र संगीत के माध्यम से प्रस्तुति देगें। ये कलाकार अपनी संस्था ‘ले रिदम ” के माध्यम से NORTH AMERICAN, BENGALEE, U.S.A में कार्यक्रम आयोजित करने वाला देश का पहला ग्रुप हैं । इस ग्रुप को विभिन्न पुरस्कार जैसे . MSME – AWARD, SAMAJ RATNA AWARD, RAJIV GANDHI – GLOBAL EXCELLENCE AWARD & FOUNDER- TRUSTEE को आधी आबादी वोमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।