अल्मोड़ा-जिले के विकासखंड लमगड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाट में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनके जरिये वीर शहीदों के सम्मान में पौधारोपण के साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मानित किया गया। वहीं पंच प्रण के संकल्प को साकार करने के लिए शपथ दिलाई गई।आज अल्मोड़ा जिले के विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत ठाट का अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही शहीदों के सम्मान में वृक्षारोपण किया गया और पंच प्रण कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विकासखंड के सभी अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां एवं एनआरएलएम समूह की महिलाओं ने ग्राम प्रधान सरिता टम्टा उप प्रधान गौरव बिष्ट ने हिस्सा लिया। खंड विकास अधिकारी देशराज जी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक विकासखंड लमगड़ा के अंतर्गत समस्त पंचायतों में ऐसे ही आयोजन किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ऐलान के तहत देश में 09 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक ‘मेरी माटी—मेरा देश’ अभियान चल रहा है। इसके जरिये वीर शहीदों को सम्मान दिया जा रहा है, ताकि नई पीढ़ी उन वीर शहीदों के जज्बे के बारे में जान सके, जिन्होंने अपने वतन के लिए प्राणों की बाजी लगा दी। इसी अभियान के तहत जगह—जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ पंच प्रण लिये जा रहे हैं और इन प्रणों को पूरा करने की शपथ ली जा रही है। इन पंच प्रणों में देश की रक्षा करने वाले शहीदों को सम्मान देना, मन में बसी गुलामी की मानसिकता को जड़ उखाड़ फेंकना, प्रत्येक नागरिक को एकजुट एवं एकता के साथ कर्तव्यबद्ध रहना, भारत को वर्ष 2047 में विकसित देश बनाना तथा देश के नागरिक होने के कर्तव्य को निभाकर देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करना शामिल है।