न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) अल्मोड़ा में जमानत प्रार्थना पत्र संख्या 24 वर्ष 2024 रोशन कुमार बनाम राज्य सीएनआर संख्या-यूकेएएल-010000712024 रोशन कुमार पुत्र सन्त राम निवासी ग्राम फुलाई जागेश्वर थाना दन्या तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा और जमानत प्रार्थना पत्र संख्या 25 वर्ष 2024 आशीष कुमार बनाम राज्य सीएनआर संख्या-यूकेएएल-010000722024 आशीष कुमार पुत्र जीवन राम निवासी ग्राम फुलाई जागेश्वर थाना दन्या तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा बनाम राज्य सरकार मुकदमा अपराध संख्या 09 वर्ष 2024 धारा-354-बी, 366 भा०द०सं० एवं धारा 9 सपठित धारा 10 पोक्सो अधिनियम । चालानी थाना दन्या। जिला अल्मोड़ा में अभियुक्तगण के अधिवक्ता  दीप चन्द्र जोशी एवं कृष्ण चन्द्र ने पक्ष रखते हुए  अभियुक्तगण रोशन कुमार एवं आशीष कुमार, की ओर से मामले में उन्हें जमानत पर रिहा कराया गया।

आदेश

अभियुक्त रोशन कुमार का जमानत प्रार्थनापत्र संख्या 24 वर्ष 2024 एवं अभियुक्त आशीष कुमार का जमानत प्रार्थनापत्र संख्या 25 वर्ष 2024 स्वीकार किये जाते हैं तथा अभियुक्तगण को निम्न शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा किया जाता है-

(i) अभियुक्तगण रूपये 40,000/- (चालीस हजार) का एक-एक व्यक्तिगत बन्धपत्र, प्रत्येक तथा समान राशि के दो प्रतिभू, प्रत्येक न्यायालय में दाखिल करेंगे।

(ii) अभियुक्तगण वर्तमान मामले के तथ्यों से अवगत किसी व्यक्ति को न्यायालय या पुलिस अधिकारी के समक्ष ऐसे तथ्यों को प्रकट न करने के लिये मनाने के वास्ते प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः उसे कोई उत्प्रेरणा, धमकी या वचन नहीं देंगे या साक्ष्य को नहीं बिगाड़ेंगे।