अल्मोड़ा-उत्तराखण्ड के पारम्परिक त्यौहार हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के चिकित्सकों ने आज सुबह चिकित्सालय परिसर में एवं उसके बाद गंगनाथ मन्दिर अल्मोड़ा में
हरे छायादार एवं फलदार वृक्षो का वृक्षारोपण किया तथा पूर्व में लगाये गये पेड़-पौधो की गुड़ाई एवं साफ- सफाई भी की।इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के समस्त सम्मानित नागरिकों को हरेला पर्व की शुभकामनाऐ देते हुए अनुरोध किया है कि पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षो को संरक्षित करे तथा अपने-अपने गांव घरों में अधिक से अधिक फलदार एवं हरे वृक्षों का वृक्षारोपण करे तथा वनों को आग से बचाने का अनुरोध भी किया गया।पौधरोपण में जिला चिकित्सालय की पी०एम०एस० डा० कुसुमलता,डा० मनीष पन्त,डा०अखिलेश,डा०प्रमोद मेहता,डा०प्रेरणा,डा०रितिका,डा०कविता,डा०अभिषेक सती,डा०अमित सुकोटी,डा०धीरज,डा०नरेन्द्र चौहान,प्रेम कुमार,दयाकृष्ण आदि उपस्थित रहे।