अल्मोड़ा-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लचर व्यवस्था पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट ने कहा कि बहुत ही बुरी हालत में विश्व विद्यालय का सिस्टम चल रहा है और उच्च पदों में बैठे लोग सिर्फ राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन में बैठे हुए लोगों एवं युवा छात्र शक्ति से उन्होंने निवेदन किया कि सभी को एकजुट होकर जर्जर पड़ी विश्व विद्यालय की व्यवस्था को सही व्यवस्थित करने के लिए आगे आना होगा। लगातार परीक्षाओं के रिजल्ट में गड़बड़ी, ऑनलाइन पोर्टल का सही तरीके से काम न करना आदि लगातार मूलभूत सुविधाएं के आभाव में विश्व विद्यालय चल रहा हैं।जिससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि समस्त छात्रों की समस्याओं को लेकर जल्द ही प्रदर्शन किया जाएगा।