धौलछीना। वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत बिनसर बन्य जीव विहार धौलछीना अनुभाग के सौजन्य से जीआईसी धौलछीना में मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष पर निबंध प्रतियोगिता तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने सभी से बन्य जीवन को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। मंगलवार को श्री श्री मां राइंका धौलछीना मैं आयोजित गोष्ठी में बन दरोगा नारायण नाथ ने कहा कि वन्य जीवों की सुरक्षा तभी हो सकती है जब हम जंगलों को बचाएंगे। आज जिस प्रकार से वनों का दोहन हो रहा है और जंगलों में आगजनी की घटनाएं हो रही है, इससे सबसे अधिक प्रभावित वन्य जीव हो रहे हैं। ऐसी घटनाएं होने पर वन्य जीव बस्तियों की ओर अपना रुख करते हैं, जिससे मानव और वन्य जीव के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही है। प्रधानाचार्य जितेंद्र महरा ने कहां की वन्य जीव को बचाना सबका द्वायित्व है, वन्य प्राणियों का हिंसक होने का मुख्य कारण मनुष्य का उनके जीवन में दखल देना है। मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 25 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया। मौके पर बन दरोगा नारायण नाथ, जितेंद्र मेहरा आदि लोग मौजूद रहे।