लमगड़ा पुलिस ने 04 बच्चों के हाथों में कॉपी, किताब और पेंसिल थमाकर उनका भविष्य संवारने को कराया स्कूल में एडमिशन*

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन व *सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी* के पर्यवेक्षण में *जनपद में गठित आँपरेशन मुक्ति टीम व प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों* द्वारा आँपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” थीम के तहत निरन्तर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए शिक्षा ग्रहण कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं।
साथ ही साथ किन्हीं कारणों से शिक्षा ग्रहण हेतु स्कूल नहीं जा रहे बच्चों को चिन्हित कर उनके परिजनों एवं स्थानीय स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया जा रहा हैं।

*लमगड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति के तहत स्कूल नहीं जाने वाले 04 बच्चों का शिक्षा ग्रहण हेतु कराया स्कूल में दाखिला*

दिनांक- 15.03.2023 को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत* के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ऐसे ही किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा रहे *04 बच्चों* को चिन्हित कर उनके परिजनों व स्कूल प्रबन्धन से वार्ता कर बच्चों को शिक्षा ग्रहण की सामग्री *काँपी, किताब व पेंसिल दिलाकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चायखान, लमगड़ा में दाखिला कराया गया हैं* और बच्चों के परिजनों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व स्कूल प्रबंधन से बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु कहा गया।