अल्मोड़ा- कुमाऊं महोत्सव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार जीजीआईसी, अल्मोड़ा के मैदान में अपराह्न चार बजे से ओपन माईक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
* ओपन माइक कार्यक्रम का शुभारंभ एवं संचालन प्रसिद्ध कवि हर्ष काफर द्वारा अपने गीत”” पहाड़”” से किया। कार्यक्रम में बागेश्वर, रुद्रपुर ,द्वाराहाट, पिथौरागढ़, रानीखेत, मुनस्यारी ,हल्द्वानी, गंगोलीहाट एवं अल्मोड़ा के कवियों श्याम चंद भट्ट, गरिमा तिवारी, गौरव कुमार, हिमांशु पंत, कान्हा जोशी, लोकेश, ललित पांडे ,प्रीती जोशी, देवराम ,विश्वास, भावेश ,हरेंद्र बिष्ट ,वैभव जोशी, कार्तिक, हिमाली जोशी, कार्तिक, प्रदीप, कृष्ण कुमार, सुमित, हर्षित द्वारा अपनी-अपनी कविताओं शायरियों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
* वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद से प्रारंभ करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रथम दिवस के मंच पर विद्यालयों के सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं में होली अंजली स्कूल, जैक एंड जिल स्कूल, एडम्स गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, वीर शिवा सीनियर अकैडमी स्कूल, पाइनवुड स्कूल, जीजीआईसी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक से एक बढ़कर नृत्य प्रस्तुतियां मंच पर प्रस्तुत की गई।
* नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती लता तिवारी, मनमोहन चौधरी, शगुन त्यागी एवं हर्षित तिवारी रहे।
* उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान, वीर शिवा स्कूल को द्वितीय स्थान एवं जीजीआईसी, अल्मोड़ा को तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया।
* संस्था द्वारा विजेता टीम के प्रथम स्थान वाली टीम को 11000/= रुपए द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता को टीम को 5000/= एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता टीम को ₹3000/= नगद धनराशि महोत्सव के अंतिम दिवस 5 नवंबर 2023 को दिए जाने की घोषणा की गई।
* कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद रावत, फूड सेक्रेट्री ऑफिसर, महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, वरिष्ठ रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रतीक पांडे बॉडीबिल्डर संगठन के राष्ट्रीय जज गिरीश मल्होत्रा, विशाल रावत, चेतन पांडे ,पंकज भगत आदि-आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष बिष्ट एवं गीतम शर्मा भट्ट द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।