अल्मोड़ा- मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर वियरशिवा विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा रिबन काटकर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के शारीरिक शिक्षिकाओं मीनाक्षी भाकुनी व निर्मला पाण्डे द्वारा मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खेल दिवस व खेल का जीवन में महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर विद्यालय में अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें जूनियर वर्ग में बैलून रेस, फॉंग रेस, टॉफी रेस, हॉप रेस, शू रेस, बैलेन्स रेस, म्यूजिकल चेयर, वन लैग रेस, डॉस बॉल आदि खेल करवाए गए। साथ ही सीनियर वर्ग में चारों हाउसों के मध्य वॉलीबॉल टूर्नामेंट करवाया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में विजेता टीम ग्रीन हाउस व मध्यम वर्ग में येलो हाउस रही।
राखी पर्व के उपलक्ष्य पर विद्यालय में राखी मेकिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सुन्दर सुन्दर राखियों तैयार की गई।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा व कॉर्डिनेटर दीपिका विल्सन द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक निरूपमा भट्ट तलवार, सचिव तिलक राज तलवार व अध्यक्ष निरूपेन्द्र तलवार द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए राखी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।