मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का सुनहरा अवसर
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान दिनांक 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2024 तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद अल्मोड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। जिसकी अर्थता तिथि 1 जनवरी 2024 है यानी जिस किसी की भी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की हो रही है। वह अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बी एल ओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। जिला समन्वयक स्वीप विनोद कुमार राठौर ने बताया कि इसी क्रम में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु दिनांक 25 नवंबर एवं 26 नवंबर 2024 को सभी मतदान केदो में विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दोनों दिन बीएलओ अपने मतदान केंद्र में उपस्थित रहेंगे। जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है या 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के होने वाले हैं तथा अब तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं किया है। वह दिनांक 25 नवंबर या 26 नवंबर 2024 को अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकते हैं, यदि किसी का वोटर आईडी में संशोधन होना है या वोटर आईडी स्थानांतरित की जानी है। वह भी मतदान केंद्र में जाकर अपना संशोधन अथवा वोटर आईडी स्थानांतरित हेतु कार्रवाई कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारीअल्मोड़ा विनीत तोमर तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोण्डे ने जनपद अल्मोड़ा के समस्त 18 वर्ष से अधिक या जिनकी उम्र 1जनवरी 2024 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है तथा जिनके द्वारा अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं किया गया है। उनसे अपील की है कि वह अपने नजदीकी मतदान केंद्रों में जाकर एवं बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराए एवं एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं।
युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वायेग
वोट देकर अपना फर्ज निभाएगा