पिथौरागढ़ – सांसद अजय टम्टा ने सीमान्त क्षेत्र पिथौरागढ़ जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम 11,12 अक्टूबर को होने वाले दौरे के स्थानों का निरीक्षण कर जाना व्यवस्थाओं को। सांसद टम्टा ने बताया की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीमान्त क्षेत्र पिथौरागढ़ जनपद में होने वाले उनके संभावित प्रवास में एक कार्यक्रम आदि कैलाश यात्रा है। अजय ने उसमे व्यवस्थाओं के निमित्त जोलिंगकोंग पिथौरागढ़ पहुँचकर उनके आगमन को सफल करने में लगे स्थानीय जनों और कार्यक्रम की सफलता में लगे विभागीय जनों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया । प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास को लेकर सभी क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। सांसद ने कहा की यह मेरे संसदीय क्षेत्र और मेरे लिये भी सौभाग्य का पल है। आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में आ रहे है। सांसद टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना ही इस क्षेत्र के लिए विकास का साक्षात उद्धरण बन जायेगा। देश दुनिया की लिस्ट में अब ये क्षेत्र और भी अनोखा स्थान बना देगा। स्थलीय निरिक्षण में विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, धारचूला के ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, भाजपा प्रदेश विभाग प्रमुखअनिल शाही जी, पूर्व प्रमुख धारचूला रुकुम सिंह बिष्ट सहित पार्टी के साथी और स्थानीय जन उपस्थित रहे।