दुग्ध विकास संगठन द्वारा दुग्ध उत्पादकों की मांगो के सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी अल्मोड़ा को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी महोदय को सौपते हुए मांग की गयी है कि दुग्ध उत्पादकों को जिला योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली पशु आहार अनुदान की धनराशि अभी तक आवंटित नही की गयी है तथा दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि अप्रैल 2019 से जहाँ अभी तक नहीं दी गयी है वही वर्ष 2016-17की भी धनराशि अक्टूबर 2016 से मार्च 2017 तक नहीं दी गयी है उक्त मदों में अनुदान की धनराशि शीघ्र निर्गत किये जाने की मांग के साथ साथ समिति के प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन शुल्क को पांच गुना बढ़ाये जाने को भी अनुचित बताते हुए शुल्क पूर्ववत रखने की मांग की गयी है इसी प्रकार निर्वाचित अध्यक्षों प्रतिनिधियों के निर्वाचित होने के बाद पद पर बने रहने के नियमो,उपनियमो में भी आवश्यक संसोधन की मांग दुग्ध उत्पादकों द्वारा की गयी है दुग्ध समितियो को दिये जाने वाले हेड लोड मे भी वृद्धि किये जाने तथा इस हेतु सरकारी अनुदान पूर्ववत रखने की मांग भी ज्ञापन में की गयी है। दुग्ध उत्पादकों के शिष्टमण्डल ने 15 दिन के भीतर उनकी मांगो में कार्यवाही न होने की स्थिति मे आंदोलनात्मक कार्यवाही की भी चेतावनी दी है।ज्ञापन देने वालो मे दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट ब्रहमानंद डालाकोटी सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला मोहन चन्द्र जोशी त्रिभुवन तिवारी हीरा सिंह विपिन चन्द्र हरबोला पूरन चन्द्र काण्डपाल आदि लोग सम्मिलित थे।