अल्मोड़ा – राजकीय इंटर कालेज दूनागिरी के प्रवंधन समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह नेगी के नेतृत्व में अभिभावकों के एक शिष्टमंडल मंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय में एक लिखित ज्ञापन देकर कालेज में शीघ्र विज्ञान वर्ग के प्रवक्ताओं की नियुक्ति की मांग की,एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति न होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना देने की चेतावनी देते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि 2017में शासन द्वारा इस कालेज में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति तो दी गयी किन्तु प्रवक्ताओं की नियुक्ति नहीं की। कालेज में भोतिक शास्त्र,रसायन शास्त्र,जीव विज्ञान, गणित चारों प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं इस कारण इस वर्ष विज्ञान वर्ग में न तो 11वीं कक्षाओं में छात्रों ने प्रवेश लिया और न,ही पिछले साल से अध्ययनरत 12वीं में पढ़ रहे छात्रों हेतु कोई ब्यवश्था हुई । जिससे उनका भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है। पिछड़े क्षेत्र दूनागिरी में स्थित इस कालेज में 15-20 गावों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते हैं जिनमें बालिकाओं की संख्या अधिक है जो विज्ञान विषय पढ़ने यहां से 20 किलोमीटर दूर द्वाराहाट नहीं जा सकती ऐसे में सरकार के बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ नारे पर भी यह एक सवालिया निशान है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री उत्तराखंड, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा , जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भी भेजी गयी है ज्ञापन में प्रवंधन समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह नेगी ,आनंद सिंह विष्ट, त्रिभुवन तिवारी मोहन सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।