अल्मोड़ा – दिनांक- 02.01.2024 को लमगड़ा निवासी हरीश चन्द्र भट्ट ने थाना लमगड़ा* में तहरीर दी गयी कि ग्राम नाटाडोल में उसकी *परचून की दुकान* में गांव के ही रहने वाले *विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या* द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान से सरसों का तेल, पेन्ट, चाय पत्ती व बीड़ी आदि सामान चोरी की गयी है। जिस पर थाना लमगड़ा में अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या के विरुद्ध *धारा 457/380 भादवि के तहत एफआईआर पंजीकृत* कर विवेचना उ0नि संजय जोशी प्रभारी चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा के सुपुर्द की गयी।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

*सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत* द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 श्री संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी से *नामजद अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या को दिनांक- 02.01.2024* को ही एफआईआर दर्ज होने के 03 घण्टों के अन्दर उसके घर के पास से चोरी किये गये *समस्त सामान के साथ गिरफ्तार किया गया*। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की आर्या, उम्र- 28 वर्ष पुत्र दीवान राम, निवासी ग्राम नाटाडोल, लमगड़ा, अल्मोड़ा है।

पुलिस टीम में उ0नि0 संजय जोशी, प्रभारी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा, हे0कानि0 दीवान राम, चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा, कानि0 अर्जुन लाल, चौकी मोरनौला, थाना लमगड़ा मौजूद रहे।