*एफआईआर संः-* 114/23 धारा 457/380 भादवि व वृद्धि धारा 411 भादवि
*दिनांकित घटनाः-* 10/05/2023
*दिनांकित सूचनाः-* 100/5/2023
*वादीः-* संजय जोशी पुत्र जयदत जोशीवासी गांधीनगर वार्ड नम्बर 2 लालकुआ जिला नैनीताल
*घटना स्थल विवरणः-* वादी की दुकान मैमौरीज डिजिटल वर्ड रेलवे फाटक के पास गोला रोड लालकुआ


दिनांक 10/05/2023 को मुकदमा वादी संजय जोशी पुत्र जयदत जोशी निवासी गांधीनगर वार्ड नम्बर 02 लालकुआ नैनीताल द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर तहरीर दी गयी कि उसकी दुकान मेमोरीज डिजिटल वर्ड रेलवे फाटक के पास गोला रोड लालकुआ में रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा खिड़की की तरफ से सेंध लगाकर मोबाईल फोन, डी०एस०एल० आर कैमरा व फिंगर प्रिन्ट डिवाईस आदि अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर *कोतवाली लालकुआ में मु०एफआईआर नम्बर 114/ 23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत* कर विवेचना म0उ0नि0 रजनी आर्या के सुपुर्द की गयी।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-*
पंकज भटट्, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को उक्त चोरी का तत्काल अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये हंरबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी , संगीता सी0ओ0 लालकुआ के सफल पर्यवेक्षण में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ* के नेतृत्व में थाना स्तर पर *म0उ0नि० रजनी आर्या तथा अ० उ०नि० नीरज सिंघल मय पुलिस बल की 02 अलग-अलग टीमों* का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम के *अथक लगन व प्रयासों से मात्र 08 घण्टे में चोरी की घटना* करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों का बारीकी से अवलोकन किया गया जिसके आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तू पुत्र पप्पू सिंह निवासी खड्डी मोहत्ता करबा लालकुआं को रुद्रपुर- किच्छा बाईपास मंदिर के पास किच्छा चीनी मिल को जाने वाले रोड से मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

*बरामद चोरी का माल-*

11 अद मोबाइल फोन मल्टीमीडिया, 03 की पैड मोबाईल तथा 01 अद्द साईड बैग बरंग लाल काला मटमूला 01 अदद DSLR कैमरा निकॉन कम्पन्नी बरंग काला, 13 मोबाईल कवर, 13 एडण्टर 14 डाटा केबल, 03 चार्जर, 06 एयर बड, 02 हाथ की घड़ी. 02 पैंट, एक कमीज एक मफलर, एक बेल्ट, 02 टी शर्ट, एक मोबाइल के गत्ते के डिब्बे में कुल 4981/- रू0

*प्रकाश में आया अभियुक्त:-* सुमित सिंह उर्फ पुत्तू पुत्र पप्पू सिंह निवासी खड्डी मोहल्ला करबा लालकुआ जिला नेनीताल उम्र 21 वर्ष

*पूर्व आपराधिक इतिहास*

1- एफआईआर नंबर -44/20 धारा 401 आईपीसी
2- एफआईआर नंबर-50/21 धारा 457/380/411 आईपीसी।
3- एफआईआर नंबर- 07/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

*पुलिस टीम*
1. डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक
2-उ0नि0 रजनी आर्या
3- उ0नि0 नीरज सिंघल
4- कानि0 आनन्द पुरी
5- कानि किशोर रौतेला
6- कानि0 चन्द्र शेखर
7- कानि0 संदीप राय
8- कानि0 गुरमेज सिंह
9. कानि0 कमिल विष्ट

पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम द्वारा घटना का तत्काल अनावरण करने पर उत्साहवर्धन हेतु 5000/- रू0 का नगद पुरस्कार तथा व्यापार मंडल लाल कुमार द्वारा 5100/- रु0 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।