कृष्णप्रिया कथक केंद्र द्वारा हरिद्वार में 8 जून से 11जून तक आयोजित कृष्णप्रिया महोत्सव भागीरथी उत्सव के रूप मे आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में नृत्य एवम संगीत के प्रितियोगिताएं कई कैटेगरी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमी क्लासिकल सब जूनियर कैटेगरी में एकल नृत्य में अल्मोड़ा की काव्य बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व रुद्रपुर की भव्या मल्होत्रा ने इसी कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सुप्रसिद्ध कथक गुरु पंडित कृष्ण मोहन जी महाराज एवम कृष्णप्रिया कथक केंद्र की डायरेक्टर श्रीमती उपासना तिवारी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। रिदम इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड डांस अल्मोड़ा से काव्य बिष्ट प्रशिक्षण ले रही है , भव्या मल्होत्रा इसी इंस्टीट्यूट से ऑनलाइन प्रशिक्षण ले रही है, इंस्टीट्यूट की प्रशिक्षक व कोरियोग्राफर ज्योति थापा ने बचो व अभिभावकों को बधाई प्रेषित की। काव्य वर्तमान में होली एंजल पब्लिक स्कूल की छात्रा है।