कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा जय श्री कॉलेज अंडर जय श्री एजुकेशनल डेवलोपमेन्ट सोसाइटी को 20 से भी अधिक फीस बेस्ड वोकेशनल प्रोग्रामों को संचालित करने की अनुमति प्रदान की , टूरिज्म सेक्टर के अंतर्गत होटल मैनेजमेंट एवँ हेल्थकेयर सेक्टर के अंतर्गत जनरल डयूटी असिस्टेंट नर्सिंग , इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, लेब टेकनीशियन , वेटनरी क्लिनिकल असिटेंट , आईटी के अंतर्गत वेब डेवलोपर, कंसल्टेंट नेटवर्क सेक्युरिटी , प्रोडक्ट डिज़ाइन इंजीनियरिंग , योग के अन्दर योगा वैलनेस ट्रेनर्, एवं कृषि के अन्तर्गत पोलटी फ़ूड सेफ्टी, गोट फार्मर, सीड प्लांट प्रोडक्शन सुपरवाइजर, सहित 20 कोर्सों की मान्यता प्रदान की जिसके तहत जय श्री कॉलेज द्वारा पूरे उत्तराखंड में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में छात्र छात्राओं को वोकेशनल एजुकेशन के माद्यम से शिक्षा प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा , कॉलेज के चेयरमेन भानु प्रकाश जोशी ने इसे अल्मोड़ा जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया , चेयरमेन के अनुसार जय श्री कॉलेज उत्तराखंड का पहला संस्थान है जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के फीस बेस्ड प्रोग्रामों को सन्चालित करेगा। चैयरमेन ने बताया कि जय श्री कॉलेज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल विकास के जरिये भारत के हर नागरिक को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने का जो सकल्प लिया है उसे जय श्री कॉलेज उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षत्रों में पहुचाने का कार्य करेगा , ताकि उत्तराखंड के हर तबके के नवयुवकों को अच्छी शिक्षा और देश एवं विदेशों में रोजगार से जोड़ा जा सके । चेयरमेन ने कहा कि जो छात्र छात्रएं इनरोल होंगे उन्हें कॉलेज द्वारा सम्सत अध्ययन की सामग्री प्रदान की जाएगी , उन्होंने ये भी बताया कि प्रत्येक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता जो सरकार द्वारा निर्धारित की गई है उसका अनुपालन किया जाएगा , कालेज को मान्यता मिलने पर प्रमोद कुमार जोशी, चंपा कनवाल , पंकज चन्याल, आशीष जोशी, दिवाकर जोशी , कृष्ण कुमार प्रभाकर जोशी , जेएल टम्टा, नवीन कुमार , निरंजन तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद आदि लोगों ने खुशी जाहिर की ।