गो. ब. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा राजभाषा पखवाड़े के दौरान तिमाही कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं शोध निदेशक प्रो. जे. एस बिष्ट ने हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार हेतु तथा हिन्दी राजभाषा को विज्ञान से जोड़ने हेतु अपना ज्ञान शोद्यार्थियों और कर्मचारियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि आज हिन्दी ने विज्ञान के हर क्षेत्र में अपने पैर पसारे हैं, तथा हिन्दी को स्थानीय लोगो तक अपने कार्य से अवगत कराने तथा इसे धरातल में लाने हेतु महत्वपूर्ण बताया।

 

संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल ने डा. बिष्ट का स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों से उनके अनुभव का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे हिन्दी पखवाड़े के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझी की, तथा संस्थान द्वारा इस क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति तथा इसके सदस्यों को इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु भी अपनी शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम का आयोजन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों डा. आशीष पांडे, श्री महेश चन्द्र सती तथा श्री विपिन शर्मा एवं संचालन डा. आशीष पांडेय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डा. सतीश आर्या, डा. हर्षित पन्त समेत लगभग 50 प्रतिभगियों ने प्रतिभाग किया।