धौलछीना। विकासखंड भैंसियाछाना के जीआईसी धौलछीना के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता ( प्रारंभिक स्तर) का मंगलवार रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। पहले दिन दौड़, लंबी कूद, खो खो,कबड्डी, हिंदी अंग्रेजी सुलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विकासखंड के छह संकुलों के करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने खिलाड़ियों से अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूरे अनुशासन तथा खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने का आह्वान किया। इससे पूर्व जीआईसी धौलछीना कि छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राउमावि मंगलता के नीरज कुमार तथा बालिका वर्ग में राजूहा दियारी की हिमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में नीरज कुमार राउमावि मंगलता तथा बालिका वर्ग में राजूहा दियारी की कोमल ने पहला स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर बालक वर्ग में अंशुल कुमार राजूहा चनोली तथा बालिका वर्ग में हिमानी राजूहा दियारी पहले स्थान पर रही।
कार्यक्रम का संचालन उमेश मनराल तथा राकेश मेहरा द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में खेल समन्वयक हरी मेहता, मोहन सिंह, नंदन कार्की, भुवन जोशी, भूपेश बनकोटी, मनमोहन सिंह, रघुवीर मेहता राकेश मेहरा हरिवंश बिष्ट, ललित लोहनी, चारु तिवारी, गोविंद जोशी, शंकर सुप्याल, नीलम वर्मा, चंपा बिष्ट, नीति खेतवाल, सुनीता जोशी, दीपिका नेगी ने सहयोग दिया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी हेमचंद्र कांडपाल प्रधानाचार्य जितेंद्र मेहरा, शाखा प्रबंधक एसबीआई मयंक सैनी, ताराचंद आर्य, ग्राम प्रधान कांचुला दीवान मेहता, अशोक बनकोटी आदि लोग मौजूद रहे।